Advertisment

पंजाब की सियासत पर आज बड़ा फैसला संभव,CM चन्नी ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग

नवजोत सिंह सिद्धू के घर उनके खेमे के नेताओं का जमावड़ा लगा है. कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली रजिया सुल्ताना, परगट सिंह, विधायक कुलबीर सिंह जीरो उनके घर मौजूद हैं. आज यानी बुधवार को सुबह 10.30 बजे पंजाब कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. 

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
navjot singh siddhu 1

नवजोत सिंह सिद्धू( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीतिक अपरिपक्वता और राजनीतिक महत्वाकांक्षा ने कांग्रेस को संकट में फंसा दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने मान लिया था कि संगठन और सरकार की कमान सिद्धू -चन्नी के मजबूत हाथों में है. लेकिन पंजाब में सिर मुड़ाते ही ओले पड़े की कहावत चरितार्थ हो रही है. सिद्धू को कांग्रेस अब न निगल पा रही है और न ही उगल पा रही है. मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से सिद्धू के इस्तीफे के बाद राज्य में इस्तीफा देने का सिलसिला चल पड़ा है. सिद्धू समर्थक नेता सरकार और संगठन के पदों से इस्तीफा देते रहे. मुखयमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सिद्धू से बात करने पटियाला पहुंचे और दूसरे नेता भी लगातार सिद्धू को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है.कांग्रेस विधायक बावा हेनरी ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. 3-4 मुद्दे हैं, पार्टी फोरम में उनकी चर्चा हो रही है.

नवजोत सिंह  सिद्धू को मनाने के क्रम में पटियाला में कैबिनेट मंत्री परगट सिंह और अमरिंदर सिंह राजा ने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कुछ छोटे मुद्दे हैं, जो कुछ गलतफहमियों से पैदा हुए हैं. ये सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे. 

दूसरी ओर कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थक बैठक कर राज्य के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर क्या कदम उठाया जाये, इसकी रणनीति तैयार करने में लगे हैं. अमरिदंर सिंह लगातार सिद्धू को अविश्वसनीय बताते हुए कहा कि वह दूसरे दल में जाने की पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं.

पंजाब के ताजा सियासी संकट को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान ने और गर्मा दिया है. अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के इस्तीफा को ड्रामा बताते हुए कहा कि वे जल्द की बड़ा निर्णय लेंगे. अमरिंदर सिंह के समर्थक विधायकों ने फ्लोर टेस्ट की मांग कर आग में घी डाल दिया है.

नवजोत सिंह सिद्धू के घर उनके खेमे के नेताओं का जमावड़ा लगा है. कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली रजिया सुल्ताना, परगट सिंह, विधायक कुलबीर सिंह जीरो उनके घर मौजूद हैं. आज यानी बुधवार को सुबह 10.30 बजे पंजाब कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. 

सिद्धू के इस्तीफे को कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी हाईकमान के भरोसे को तोड़ने वाला बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, " यह  क्रिकेट नहीं है! इस पूरे 'एपिसोड' में जिस बात से समझौता किया गया है, वह है कांग्रेस नेतृत्व द्वारा (निवर्तमान?) पीसीसी अध्यक्ष पर विश्वास. कोई भी अपनी प्रतिष्ठा का हवाला देकर अपने ऊपर किये गये उपकारों को एक अजीबोगरीब स्थिति में रखकर "भरोसे के इस उल्लंघन" को सही नहीं ठहरा सकता है."

Source : News Nation Bureau

Punjab Congress CM Charanjit Singh Channi cap amrinder singh navjot singh siddhu
Advertisment
Advertisment
Advertisment