Advertisment

राजस्थान के बाद पंजाब में स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक 7 लोगों की मौत

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने बताया कि अब तक 140 लोगों का एच1एन1 वायरस होने के संदेह में परीक्षण किया गया था और इनमें से 60 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राजस्थान के बाद पंजाब में स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक 7 लोगों की मौत

पंजाब में स्वाइन फ्लू से 7 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

पंजाब में इस महीने संदिग्ध रूप से स्वाइन फ्लू से 7 लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने बताया कि अब तक 140 लोगों का एच1एन1 वायरस होने के संदेह में परीक्षण किया गया था और इनमें से 60 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी. मोहिन्द्रा ने बताया, 'जटिलताओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित 7 रोगियों की मृत्यु हो गयी थी।'

उन्होंने बताया कि रोगियों से संबंधित स्थानों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दौरा किया और इन मामलों में मरीजों के करीबी संपर्क वाले 435 लोगों का मुफ्त इलाज किया गया.

मंत्री ने कहा कि इन्फ्लुएंजा ए एच1एन1 के प्रबंधन के लिए गाइडलाइंस को सभी जिलों में बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन्फ्लुएंजा एच1एन1 के प्रबंधन के लिए 3 सरकारी मेडिकल अस्पतालों, 22 जिला अस्पतालों और 41 सब-डिविजनल अस्पताल में अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है.

इन्फ्लुएंजा एच1एन1 के मामलों में 'उतार-चढ़ाव' के मद्देनजर मोहिंद्रा ने राज्य की तैयारियों और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की।

बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में स्वाइन फ्लू का प्रकोप इस तरीके से फैला है कि पिछले 17 दिनों में 40 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे राज्य में गुरुवार को 65 मामले सामने आए, वहीं चुरु में स्वाइन फ्लू के एक और मरीज की मौत हो गई. इस साल अब तक कुल 1036 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.

और पढ़ें : चंडीगढ़: चर्चा का विषय बना Donkey के दूध से बना साबुन, खासियत और कीमत जान रह जाएंगे दंग

राजस्थान पिछले साल से इस वायरस जनित बीमारी से जूझ रहा है. साल 2018 में 25 दिसंबर तक राज्य में 21,710 लोगों के लिए गए सैंपल में 2,209 मामले पॉजिटिव मिले थे. जिसके कारण 210 मरीजों की मौत हुई थी. इसमें सबसे अधिक राजधानी जयपुर में ही स्वाइन फ्लू से 38 लोगों की मौत हुई थी. जयपुर में 891 पॉजिटिव मामले मिले थे.

जयपुर के बाद कोटा में स्वाइन फ्लू के कारण सबसे अधिक 29 लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजस्थान समेत गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली को स्वाइन फ्लू और डेंगू के लिए पहले ही चेतावनी जारी की थी.

Source : News Nation Bureau

Swine flu virus health Swine Flu पंजाब punjab Swine Flu rajasthan Swine Flu In punjab स्वाइन फ्लू punjab Swine Flu Deaths H1N1 virus राजस्थान
Advertisment
Advertisment
Advertisment