/newsnation/media/media_files/2025/08/25/gas-leak-2025-08-25-18-05-37.jpg)
जालंधर गैस लीक Photograph: (Meta Ai)
पंजाब के जालंधर में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब सर्जिकल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में स्थित मेट्रो मिल्क फैक्टरी में अचानक अमोनिया गैस लीक हो गई. गैस का रिसाव होते ही फैक्टरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई और करीब 30 लोग अंदर ही फंस गए.
दीवार तोड़कर निकाला गया बाहर
सूचना मिलते ही बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा. राहत कार्य के दौरान दीवार तोड़कर अंदर फंसे कर्मचारियों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक, गैस रिसाव के बाद कई कर्मचारियों को सांस लेने में तकलीफ हुई, हालांकि अब तक किसी गंभीर हताहत की खबर सामने नहीं आई है.
मौके पहुंचे पर अधिकारी
स्थानीय प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. फिलहाल गैस रिसाव को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, फैक्टरी परिसर को खाली कराने का काम तेजी से चल रहा है
खबर अपडेट हो रही है......