24 Carat Gold बर्गर (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अगर कोई व्यक्ति खाने के शौकी हैं और स्वादिष्ट के लिए महंगा से महंगा खाना खा सकते हैं तो आपको जरूर 24 कैरेट गोल्ड का ये वेज बर्गर खाना चाहिए. इस 24 कैरेट वेज बर्गर की कीमत सिर्फ 100 रुपये है और लुधियाना में ‘बाबा जी बर्गर वाले इसे बेचते हैं. बाबा जी बर्गर वाले के नाम से फेमस ये स्ट्रीट वेंडर 24 कैरेट का वेज गोल्ड बर्गर लोगों को खिलाते हैं. इस वेज बर्गर को फ्री में भी खा सकते हैं, इसके लिए आपको ये काम करना पड़ेगा.
हां, ये कोई मजाक की बात नहीं है. अगर आप बर्गर की कीमत नहीं चुकाना चाहते हैं या मुफ्त में खाना चाहते हैं तो ध्यान दें. अगर कोई व्यक्ति इस महंगे बर्गर को फ्री में खाना चाहता है तो आपको बस इसे 299 सेकंड, यानी पांच मिनट में खाकर खत्म करना पड़ेगा. अगर आपको ये चुनौती मंजूर है तो इसे फटाफट खाकर आप अपने पैसे बचा सकते हैं और स्वादिष्ट गोल्ड बर्गर का मजा भी ले सकते हैं.
आप यूट्यूब चैनल पर भी बाबा जी बर्गर वाले के गोल्ड बर्गर को देख सकते हैं, जिसे शेयर करने के बाद इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे देखकर आप भी इस बर्गर को खाने के लिए उत्सुक हो जाएंगे.