पंजाब में 19 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) वरिंदर कुमार को एडीजीपी (खुफिया) का प्रभार दिया गया है वहीं एडीजीपी (अपराध) गुरप्रीत कौर देव को सामुदायिक मामलों के विभाग में स्थानांतरित किया गया है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
amrinder singh

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पंजाब सरकार ने सोमवार को एक डीजीपी और चार एडीजीपी सहित 19 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार पुलिस महानिदेशक (खुफिया) वी के भावरा को डीजीपी होमगार्ड और निदेशक नागरिक सुरक्षा बनाया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) वरिंदर कुमार को एडीजीपी (खुफिया) का प्रभार दिया गया है वहीं एडीजीपी (अपराध) गुरप्रीत कौर देव को सामुदायिक मामलों के विभाग में स्थानांतरित किया गया है. एडीजीपी एस के अस्थाना को एडीजीपी मानवाधिकार नियुक्त किया गया है जबकि एडीजीपी शशि प्रभा को एडीजीपी लोकपाल बनाया गया है. इसके अलावा जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें नरेश कुमार, राम सिंह, एस एस श्रीवास्तव , बी चंद्रशेखर, परवीन कुमार, वी नीरजा, अनीता पुंज, विभु राज, गुरिंदर सिंह ढिल्लों, एम एस छीना, मोहनीश चावला, एस के सिंह और हरदयाल सिंह मान शामिल हैं. 

Advertisment

Source : Bhasha

IPS IAS punjab
      
Advertisment