Patna Airport: पटना का पुराना एयरपोर्ट बना इतिहास, अब इस टर्मिनल से उड़ान भर रहे यात्री

Patna News: बिहार के पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का आज यानी 3 जून 2025 को शुभारंभ हो गया है. पहली फ्लाइट बेंगलुरु से पटना टर्मिनल पर उतरी है. इस अवसर पर यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. आइए जानते हैं इसके बारे में और अधिक जानकारी.

Patna News: बिहार के पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का आज यानी 3 जून 2025 को शुभारंभ हो गया है. पहली फ्लाइट बेंगलुरु से पटना टर्मिनल पर उतरी है. इस अवसर पर यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. आइए जानते हैं इसके बारे में और अधिक जानकारी.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Patna Airport (Social Media)

Patna Airport: बिहार की राजधानी पटना वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पटना का जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल सोमवार 2 जून की रात से इतिहास बन गया. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने अधिकारियों के साथ नए टर्मिनल का निरीक्षण किया और इसे सोमवार की आधी रात के बाद से शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही पुराना टर्मिनल बंद हो गया. पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बिल्डिंग आज यानी 3 जून 2025 को शुरू हो गया है. यहां पहली फ्लाइट बेंगलुरु से पटना टर्मिनल पर उतरी है. 

Advertisment

इस मौके पर यात्रियों का भव्य रूप से स्वागत किया गया. यात्रियों को एयरबस की मदद से रनवे से नए टर्मिनल बिल्डिंग तक लाया गया. जहां सीआईएसएफ, एयरपोर्ट अधिकारियों और कर्मचारियों ने फूलों और तालियों के साथ यात्रियों का जोरदार स्वागत किया. आइए जानते हैं इसके बारे में और अधिक जानकारी...

हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को इस नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के बाद अब इसे आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. अब टर्मिनल के साथ पटना एयरपोर्ट का संचालन और भी सुविधाजनक और आधुनिक हो जाएगा. यह टर्मिनल यात्रियों की संख्या और सुविधाओं पर केंद्रित है. इसमें सुरक्षा, चेक-इन, बोर्डिंग और अन्य यात्री सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया गया है.

बेंगलुरु से पहली फ्लाइट कराई गई लैंड

बेंगलुरु से आने वाली पहली फ्लाइट इंडिगो की थी और उसमें सवार यात्री नए टर्मिनल की भव्यता और विशेषताओं से बहुत प्रभावित दिखे. यात्रियों ने कहा कि बिहार के पटना जैसे शहर में आधुनिक टर्मिनल देखकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. जानकारी के अनुसार आज से सभी अराइवल की फ्लाइट्स नए टर्मिनल से संचालित होंगी, वहीं डिपार्चर की फ्लाइट्स फिलहाल पुराने टर्मिनल से ही रवाना होंगी. धीरे-धीरे सभी उड़ानों नए टर्मिनल पर स्थानांतरित हो जाएंगे.

 यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

अब यात्रियों को नए टर्मिनल से चेक-इन और सुरक्षा जांच में पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी. इसमें कुल 12 बोर्डिंग गेट, 5 लॉज बेल्ट, 30 चेक-इन काउंटर और हाईटेक सीसीटीवी कैमरा सिस्टम लगाया गया है. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए वेटिंग लाउंज, फूड कोर्ट जैसी कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.

Patna News Bihar News Patna News Bihar Today News Patna News latest patna news Patna airport Patna News Hindi
      
Advertisment