20 साल की शादी से उब गई महिला, पति को छोड़ जवान लड़के पर आया दिल, फिर कर दिया कांड

Crime News: कर्नाटक के बेलगाम में एक 20 साल से शादी महिला का दिल जवान युवक पर आ गया. फिर क्या युवक के प्यार में पागल महिला ने पति की निर्मम हत्या करवा दी.

Crime News: कर्नाटक के बेलगाम में एक 20 साल से शादी महिला का दिल जवान युवक पर आ गया. फिर क्या युवक के प्यार में पागल महिला ने पति की निर्मम हत्या करवा दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dead body karnataka

20 साल की शादी से उब गई महिला

Crime News: कर्नाटक के बेलगाम से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां 20 साल से शादी के बंधन में बंधी महिला का दिल 27 साल के जवान युवक पर आ गया. युवक और विवाहिता का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने ना परिवार और ना ही समाज की चिंता की. दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनता चला गया. कुछ महीनों में ही महिला अपने पति से दूर रहने लगी और ब्वॉयफ्रेंड के करीब. 

Advertisment

पति को छोड़ जवान लड़के पर आया महिला का दिल

एक दिन अचानक से पति के सामने पत्नी और उसके ब्वॉयफ्रेंड के रिश्तों की सच्चाई आ गई. जब पति को यह पता चला तो उसने दोनों को ही चेतावनी दी और इस अवैध संबंध को खत्म करने को कहा, लेकिन तब तक विवाहिता और युवक का प्यार इस कदर परवान चढ़ गया था कि दोनों एक-दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं थे. फिर क्या विवाहिता ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके लिए एक बदमाश को डेढ़ लाख रुपये दिए गए और पति को जान से मारने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid: संभल के दंगाइयों की अब खैर नहीं! सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर लगेगा NSA

प्रेमी जंग मिलकर पति की हत्या की दी सुपारी

पैसे लेकर अपराधी विवाहिता के घर आया और रात में सो रहे 40 वर्षीय निंगोप्पा का गला दबाकर हत्या कर दी. पति की हत्या के बाद विवाहिता ने खूब ड्रामा किया और लोगों को बताया कि कैसे आधी रात में एक अपराधी घर में घुसा और उसके पति की हत्या कर दी. पुलिस को महिला की कहानी पर भरोसा नहीं हुआ.

पुलिस ने आरोपी महिला और प्रेमी को किया गिरफ्तार

फिर उसने महिला से सख्ती से पूछताछ की. इस पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. महिला आरोपी की पहचान नीलव्वा के रूप में हुआ है. वहीं, प्रेमी महेश और नीलव्वा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी महिला की उम्र 35 साल बताई जा रही है. 

hindi news Crime news Karnataka News karnataka news today Karnataka News in hindi
      
Advertisment