केरल: IPS की बेटी पर ड्राइवर के साथ मारपीट का आरोप, सीएम पिनरई विजयन से की शिकायत

अधिकारी की बेटी के ड्राइवर के मारपीट के मामले को लेकर उसकी पत्नी ने लिखित रूप से शिकायत मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के साथ मुलाकात की।

अधिकारी की बेटी के ड्राइवर के मारपीट के मामले को लेकर उसकी पत्नी ने लिखित रूप से शिकायत मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के साथ मुलाकात की।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
केरल: IPS की बेटी पर ड्राइवर के साथ मारपीट का आरोप, सीएम पिनरई विजयन से की शिकायत

केरल में पुलिस ड्राइवर की पत्नी ने एक वरिष्ठ आईपीएस की बेटी के ख़िलाफ़ मारपीट और गाली-ग्लौज करने को लेकर सीएम पिनरई विजयन से मुलाक़ात कर लिखित शिकायत दर्ज़ कराई है।

Advertisment

बता दें कि यह पुलिस ड्राइवर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुधेश के यहां काम करता है।

ड्राइवर का कहना है कि गुरुवार सुबह वो काम पर देर से पहुंचा था, उसे अधिकारी की बेटी को मॉर्निंग वॉक के लिए पिक करना था। जिसके बाद वो ग़ुस्सा हो गयी और मारपीट करने लगी।

इस मामले में केरल के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहेरा का कहना है कि ड्राइवर के शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।

लोकनाथ बेहेरा ने कहा, 'ड्राइवर ने ADGP आंध्र प्रदेश बटालियन की बेटी के ख़िलाफ़ मारपीट करने की शिकायत की है। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि इस बारे में तफ़्तीश से पूछताछ की जाएगी। साथ ही ADGP की बेटी ने जो शिकायत दर्ज कराई है उस बारे में भी हम छान-बीन कर रहे हैं।'

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के ख़िलाफ़ सरकारी गाड़ी के बेजा इस्तेमाल की भी जानकारी मिली है, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस मामले में भी जांच पूरी कर दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें: सरकारी बैंकों ने 2017-18 में 1.20 लाख करोड़ रु बट्टे खाते में डाल दिए

Source : News Nation Bureau

police driver case filed against ipss daughter
      
Advertisment