/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/07/kerur-town-76.jpg)
Kerur town ( Photo Credit : News Nation)
कर्नाटका के बागलकोट जिले के केरूर टाउन में बुधवार को उस समय हालत तनावपूर्ण हुवे जब दो समुदायों के बीच हंगामा हुवा और एक दूसरे पर लाठी और छुरियों से हमला किया गया। इस हंगामे में 3 लोग घायल हुवे ,जिसमे हिंदू जागरण वेदिके का एक स्थानीय नेता अरुण भी शामिल है । उग्र भीड़ ने कुछ दुकानों और गाड़ियों में भी आग लगा दी ।पुलिस ने तुरंत करवाई की और हालत को काबू में किया ।इस मामले को लेकर पुलिस ने अब तक चार एफआईआर दर्ज कर लिए है और दोनो समुधाई के 18 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
बागलकोट के एसपी जयप्रकाश के मुताबिक बुधवार दोपहर को हिंदू जागरण वेदिके के स्थानीय नेता अरुण और उनके साथियों की यासीन नाम के शख्स के साथ बहस हुवी।अरुण के मुताबिक यासीन कुछ हिंदू लड़कियों के साथ बदसलूकी कर रहा था।इस बात को लेकर पहले बहस हुवी और फिर यासीन के साथ धक्का मुक्की हुवी।कुछ देर बाद यासीन अपने दोस्तो के साथ वापस आया और अरुण पर हमला किया ।अरुण पर चाकू से हमला किया गया ,अरुण को बचाने आए उनके दो साथी भी इस में घायल हुवे।इस हमले की बात सुनते ही ,अरुण के साथी जमा हुवे और यासीन के मोहल्ले में पहुंच गए और वहां मौजूद दुकानों में तोड़फोड़ की और कुछ दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले किया।दोनो समुदाय के लोगो के बीच वहां पर जम कर हंगामा हुवा।
बुधवार देर शाम पुलिस ने केरूर शहर में 8 जुलाई तक धारा 144 लगा दी और गुरुवार को शहर के सभी स्कूल और कॉलेज को छूटी दी गई। हालत को देखते हुवे केरूर में सुरक्षा सख्त कर दी गई है ,हालांकि अब हालत शांतिपूर्ण है।
Source : Yasir Mushtaq
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us