तमिलनाडु में सियासी उठापटक लगातार जारी है। एआईएडीएमके के अंदरुनी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट से चार साल की सजा मिलने के बाद शशिकला नटराजन बुधवार को बेंगलुरु जाकर अदालत में सरेंडर कर सकती हैं।
बेंगलुरु जाने से पहले शशिकला जयललिता के समाधि स्थल पर गई। इस दौरान शशिकला ने जयललिता की समाधि पर तीन बार हथेली ठोक पर प्रार्थना की। श्रद्धांजलि देते हुए शशिकला ने समाधि पर फूल चढ़ाए और माथा टेककर शपथ भी ली।
#WATCH: #VKSasikala visits Jayalalithaa's memorial at Chennai's Marina Beach before heading to Bengaluru, pays floral tribute pic.twitter.com/1t8C150GKf
— ANI (@ANI_news) February 15, 2017
तीन बार समाधि पर हाथ मारने के बारे में माना जा रहा है कि शशिकला तीन बार हाथ मार कर बताना चाहती थी की वह समस्या, षड्यंत्र और उनके खिलाफ हुई साजिश के खिलाफ लड़ेंगी।
और पढ़ें:अम्मा' मेमोरियल के बाद MGR की समाधि पर पहुंचीं शशिकला, लगाया ध्यान
शशिकला इस दौरान भावुक दिखी। इसके बाद उन्होंने एमजीआर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जेल में जाने से पहले शशिकला की ओर से कुछ शर्ते रखी गई हैं, इसमें उनके लिए जेल में अलग से सेल, टीवी की व्यवस्था आदि की मांग की गई है।
और पढ़ें:तमिनाडु संकटः शशिकला और पलानीसामी के खिलाफ एआईएडीएमके विधायक सरवणन ने दर्ज करवाया अपहरण का मामला
Source : News Nation Bureau