हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार भी मामला छात्र के खुदकुशी से जुड़ा है। पीएचडी कर रहे एक छात्र ने शुक्रवार की शाम खुदकुशी की कोशिश की। छात्र का नाम मूसा अब्राहम है।
मूसा अब्राहम ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में कलाई की नस काटकर जान देने की कोशिश की। खुदकुशी करने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। हालांकि ड्यूटी ऑफिसर अनुपमा ने बताया कि अब्राहम काफी डिप्रेशन में लग रहा था। इसलिए उसे मनोचिकित्सक से इलाज के लिए आशा हॉस्पिटल मे भेजा गया है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अब्राहम को फैकल्टी मेंबर्स लगातार परेशान कर रहे थे। आंध्र प्रदेश के मचिलीपट्नम का रहनेवाला अब्राहम हैदारादबाद यूनिवर्सिटी में एडवांस्ड सेंटर फॉर रिसर्च इन हाई एनर्जी मैटेरियल पर अपना शोध कर रहा था।
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों के खुदखुशी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मदारी वेंकटेश, रोहित वेमुला, नेल्ली प्रवीन कुमार, सूर्य प्रकाश के खुदकुशी से यूनिवर्सिटी सवालों के घेरे में आया था।
HIGHLIGHTS
- हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मूसा अब्राहम नाम के छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश।
- एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अब्राहम को फैकल्टी मेंबर्स लगातार परेशान कर रहे थे।
- इससे पहले मदारी वेंकटेश, रोहित वेमुला, नेल्ली प्रवीन कुमार, सूर्य प्रकाश के खुदकुशी से यूनिवर्सिटी सवालों के घेरे में आया था।
Source : News Nation Bureau