नोटबंदी के फैसले के बाद से बैंको और एटीएम की लगी लाइनों मे मरने वालों की संख्या में इजाफा ही होता जा रहा है। मंगलवार को केरल में कथित रूप से कोऑपरेटिव बैंक में जमा कैश ना निकाल पाने से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। वहीं एक अन्य घटना में बैंक की लाइन में खड़े एक व्यक्ति की भी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया, ' ओमानाकुट्टन पिल्लई (73) ने अपने बेडरूम में फांसी लगाकर जान दे दी। उसके रिश्तेदारों के अनुसार पिल्लई को डर था कि वो पांच साल पहले कोऑपरेटिव बैंक में जमा किए पांच लाख रूपयों को नहीं निकाल पाएगा।
रिश्तेदारों ने कहा,' कोऑपेरेटिव बैंकों को अगले निशाने ली जाने वाली खबरों के कारण पिल्लई काफी परेशान थे। बैंक में जाकर भी वहां के अधिकारियों ने बाद में आने को कहा था। जिस वे काफी तनाव में थे।
इसे भी पढ़ें: लोकसभा में रिजिजू का बयान, नोटबंदी के फैसले से आंतकियों की फंडिंग बंद
वहीं एक अन्य मामले में दक्षिण केरल के कोल्लम इलाके में बैंक की लाइन में खड़े रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी के चंद्रशेखरन (68)की गिरकर मौत हो गई।
चंद्रशेखरन के रिश्तेदारों के अनुसार वह सोमवार की सुबह बैंक गए थे, लेकिन लंबी कतार को देखकर वापस आ गए। चंद्रशेखरन लंच के बाद दोबारा बैंक गए लेकिन कुछ समय खड़े रहने के बाद बेहोश हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़े: पैसों के लिए बैंक की लाइन में खड़े रह गए पिता, बीमार चार साल की मासूम ने वहीं तोड़ दिया दम
नोटबंदी के बाद सरकार लोगों को सुविधाएं देने के लिए तरह तरह के बदलावों को ला रही पर इससे जनता के बीच अभी भी अफरातफरी का ही माहौल बना हुआ है।
Source : News Nation Bureau