छत्तीसगढ़ के कांकेर में बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। यह मुठभेड़ कांकेर जिले के रावघाट स्थित किलेनार इलाके में हुई है।
जानकारी के मुताबिक रावघाट क्षेत्र में बीएसएफ की 134 नंबर की एक बटालियन तैनात है। बटालियन के जवानों की एक टीम अस्टिटेंट कमांडेंट के नेतृत्व में आपरेशन के लिए गयी हुई थी।
#UPDATE: Two BSF jawans who got injured in an IED blast planted by naxals in Kanker's Raoghat area, have succumbed to their injuries.
— ANI (@ANI) March 7, 2018
जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने 5 आईईडी सेट किया था। आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ के एक अफसर और एक जवान शहीद हो गये हैं।
बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है।
और पढ़ें: आंध्र प्रदेश को नहीं मिल सकता विशेष राज्य का दर्जा : जेटली
Source : News Nation Bureau