logo-image

त्रिपुरा सरकार ने रद्द की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, छात्रों को दिया ये विकल्प

 कोरोना के संकट के बीच कई राज्यों से परीक्षा रद्द होने की खबर आ रही है. कोरोना महामारी को देखते हुए त्रिपुरा सरकार ने त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है.

Updated on: 19 Jun 2021, 07:10 PM

दिल्ली :

 कोरोना के संकट के बीच कई राज्यों से परीक्षा रद्द होने की खबर आ रही है. कोरोना महामारी को देखते हुए त्रिपुरा सरकार ने त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है. राज्य के शिक्षा मंत्री रतनलाल नाथ ने कहा कि यदि कोई छात्र परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह स्थिति अनुकूल होने पर परीक्षा में शामिल हो सकता है. शिक्षा मंत्री रतनलाल नाथ ने कहा कि ऐसे छात्र जिन्हे कोई समस्या है इससे और परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो जब स्थिति सामान्य हो उसके बाद वो फिर से  परीक्षा में शामिल हो सकता है.