शिकायत करने थाने पहुंची थी महिला, पुलिसकर्मियों ने हाथ-पैर बांध किया घिनौना काम

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया और जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके हाथ-पैर बांध दिए गए. इतना ही नहीं उसे पूरे थाने परिसर में घसीटा गया.

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया और जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके हाथ-पैर बांध दिए गए. इतना ही नहीं उसे पूरे थाने परिसर में घसीटा गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
woman harrass

शिकायत करने थाने पहुंची थी महिला

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में महिला के साथ दुर्व्यवहार की खबर सामने आई है, जहां एक महिला कांस्टेबल ने महिला के साथ मारपीट की. फिलहाल पीड़िता अस्पताल में एडमिट है और उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता से मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपने मित्र के साथ रात को घर लौट रही थी, तभी कुछ युवकों ने उनके साथ कथित तौर पर छेड़खानी की.

थाने में शिकायत दर्ज कराने गई महिला के साथ दुर्व्यवहार

Advertisment

जिसके बाद महिला अपने फ्रेंड के साथ शिकायत करने के लिए थाने पहुंची. जहां उसके साथ पहले महिला पुलिसकर्मी ने बदतमीजी की और फिर उसके हाथ बांध दिए और उसे पूरे पुलिस परिसर में घसीटा और इसके साथ मारपीट की गई. फिलहाल पीड़िता का इलाज भुवनेश्वर एम्स में चल रहा है. 

यह भी पढ़ें- ‘यहां थूक लगी रोटियां नहीं मिलती’, रेस्टोरेंट का लोकार्पण करके बोले CM योगी आदित्यनाथ

महिला की छाती पर पुलिस अधिकारी ने मारी लात

पीड़िता का आरोप है कि जब मैं अपने दोस्त के साथ शिकायत करने पहुंची तो उसे हवालत में डाल दिया गया. जिसके बाद मैंने जैसे ही अपनी आवाज ऊंची की तो मेरे साथ उन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी. जब महिला पुलिसकर्मी ने मेरी गर्दन पकड़ने की कोशिश की, तो एक महिला पुलिसकर्मी  के हाथ पर मैंने काट लिया. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसके हाथ और पैर बांध दिए और उसे कमरे में बैठा दिया. कुछ देर तक मुझे कमरे में अकेले बैठाकर रखा गया, जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी ने दरवाजा खोला और मेरी छाती पर लात मारी.

भुवनेश्वर एम्स में चल रहा है पीड़िता का इलाज

मैं दर्द से चिल्लाती रही, पर पुलिस अधिकारी नहीं रुका. वहीं, पीड़ित महिला को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने पुलिस महानिदेशक से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. मामले को संज्ञान में लेते हुए भरतपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक सहित 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है. 

सीएम माझी ने दिए जांच के निर्देश

इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. निष्पक्षता से पूरे मामले की जांच की जाएगी. घटना में शामिल पुलिसकर्मियों को निलंबति कर दिया गया है. अब इस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी इस मामले में दोषी होगा. उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

hindi news Crime news woman harassment in police station
Advertisment