तेलंगाना: मातम में बदली होली की खुशियां, आसिफाबाद में वर्धा नदी में डूबने से 4 युवकों की मौत

तेलंगाना: आसिफाबाद में सोमवार को होली के मौके पर नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबकर मौत हो गई.

तेलंगाना: आसिफाबाद में सोमवार को होली के मौके पर नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबकर मौत हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Wardha river

Wardha river( Photo Credit : ANI)

तेलंगाना के कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले में सोमवार को उस वक्त होली की खुशियां मातम में बदल गईं, जब जिले से गुजर रही वर्धा नदी में चार युवक डूब गए. नदी में डूबने से चारों युवकों की मौत हो गई. जिनके शवों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बरामद कर लिया. कौटाला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, "कुमुरम भीम आसिफाबाद जिले के कौटाला मंडल में वर्धा नदी में गिरने से चार युवकों की मौत हो गई. कथित तौर पर युवक होली के मौके पर नदी में तैरने गए थे. युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

telangana holi 2024 Wardha river Kumuram Bheem Asifabad swimming Telangana News
      
Advertisment