शराब दुकान आवेदन से कमाई... तेलंगना सरकार ने बीते हफ्ते में बड़ा मुकाम हासिल की है. राज्य की आबकारी विभाग ने ये उपलब्धि प्राप्त की है. आबकारी विभाग ने शराब की बोतले बेचे बिना ही 2600 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली है. विभाग को ये पैसा शराब की दुकानों के लिए प्राप्त एप्लिकेशन के जरिए हुआ है. दरअसल, राज्य के विभन्न जगहों पर शराब की दुकानों के आवेदन मांगा गया था. इसके तहक कुल 1 लाख 32 हजार आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें एक आवेदन करने की कीमत 2 लाख रुपए थी. जानकारी के अनुसार सोमवार 21 अगस्त को शराब की दुकानों का सौंपा जाएगा. वहीं, सभी रकम विभाग के अकाउंट में प्राप्त हो गए हैं.
कुल 1,31,490 आवेदन प्राप्त
दरअसल, आबकारी विभाग की ओर से राज्य में शराब की दुकाने के लिए एप्लिकेशन मांगा गया था जिसकी आखरी तारीख 18 अगस्त थी. जानकारी के अनुसार आखरी दिन 56 हजार 980 लोगों ने एप्लिकेशन भरे. इससे पहले 17 अगस्त के दिन भी कुल 56 हजार 980 आवेदन सामने आए. इस तरह 2620 दुकानों के लिए कुल 1 लाख 31 हजार 490 आवेदन प्राप्त हुए. औसतन एक दुकान के लिए 50 अवेदन आए हैं. वहीं, शराब की दुकान का आवंटन लॉटरी के माध्यम किया जाएगा.
सरकार को 2639 करोड़ मिले
राज्य में शराब की दुकाने खोलने को लेकर तेलंगना सरकार को आवेदन शुल्क के जरिए कुल 2639 करोड़ रुपए प्राप्त हुए. राज्य सरकार का ये रकम नॉन रिफंडेबल है और आवेदन शुल्क से रिकॉर्ड राजस्व मिला है. जानकारी के अनुसार आवंटित दुकान करीब दो साल यानी 1 दिसंबर 2023 से नवंबर 2025 तक के लिए दिया जाएगा. 2014 में अलग राज्य के गठन के बाद ये साल सबसे अधिक एप्लिकेशन और रकम प्राप्त हुए हैं. इससे पहले साल 2021 में सबसे अधिक 69 हजार एप्लिकेशन प्राप्त हुए थे. इस के जरिए सरकार को 1350 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी. इसके अलावा सरकार को लाइसेंस के जरिए 3500 करोड़ का राजस्व मिली थी.
Source : News Nation Bureau