/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/19/vaccination-46.jpg)
तेलंगाना सरकार ने पूरी तरह से लॉकडाउन को हटाने का किया फैसला ( Photo Credit : फाइल फोटो)
देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जोरशोर से वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. इस बीच तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आई है कि वहां संपूर्ण लॉकडाउन को हटा दिया गया है. तेलंगाना कैबिनेट ने शनिवार को राज्य से पूरी तरह से लॉकडाउन को हटाने का फैसला किया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों तेलंगाना सरकार ने ऐलान करते हुए कहा था कि राज्य में 10 जून से 10 दिन के लिए और कोरोना प्रतिबंधों को बढ़ा दिया था. साथ ही राज्य में नाइट कर्फ्यू शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.
गौरतलब है कि तेलंगाना में बुधवार को कोविड-19 के 1,489 नए मामले दर्ज किए गए और 11 लोगों की मौत हुई. नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,07,925 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या 3,521 हो गई. मामले की मृत्युदर अब राष्ट्रीय औसत 1.3 प्रतिशत के मुकाबले 0.57 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की दर सुधरकर 96.13 प्रतिशत हो गई है, जो राष्ट्रीय औसत 95.76 प्रतिशत से अधिक है.
Telangana Cabinet decides to lift lockdown completely pic.twitter.com/a3m1zzUnIN
— ANI (@ANI) June 19, 2021
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 19,975 हो गई। ढाई महीने के बाद सक्रिय मामले 20,000 अंक से नीचे आ गए हैं. परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 24 घंटे की अवधि के दौरान 1,16,252 परीक्षण किए, जिससे अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 1,70,70,886 हो गई है. 33 में से केवल तीन जिलों ने तीन अंकों में नए मामले दर्ज किए. चार जिलों में 10 से कम मामले दर्ज किए.
ग्रेटर हैदराबाद 175 नए संक्रमणों के साथ सूची में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि नलगोंडा और खम्मम जिलों ने क्रमश: 131 और 118 नए मामले दर्ज किए हैं. हैदराबाद की सीमा से लगे रंगारेड्डी और मेडचल मलकाजगिरि ने क्रमश: 91 और 66 नए मामले दर्ज किए. भद्राद्री कोठागुडेम में 98 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद करीमनगर में 84 और सूर्यपेट में 82 मामले दर्ज किए गए.
Source : News Nation Bureau