मूत्र पिलाकर जताया विरोध
कर्ज़ माफी को लेकर जंतर मंतर पर एक महीने से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन तेज़ होता जा रहा है। शनिवार को इन किसानों ने यूरीन पीकर अपना विरोध प्रदर्शन ज़ाहिर किया है।
इतना ही नहीं उन्होंने ऐलान किया है कि अगर सरकार या उनका प्रतिनिधि आज भी उनसे बातचीत नहीं करता है और उनकी अनदेखी करता है तो रविवार को वो मल खाकर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
बता दें कि तमिलनाडु के किसान बीते 38 दिनों से उन्हें वित्तीय सहायता देने और कर्जमाफी की मांग के लिए धरने पर बैठे हैं।
Tamil Nadu farmers drink urine protesting over drought relief funds and waiver of farmers' loans at Delhi's Jantar Mantar. pic.twitter.com/LmxqzZktHi
— ANI (@ANI_news) April 22, 2017
सरकार और प्रशासन का ध्यान अपनी बदहाली की ओर खींचने के लिए इससे पहले इन किसानों ने गले में खोपड़ी पहनने से लेकर सड़क पर सांभर-चावल और मरे हुए सांप-चूहे खाने तक प्रदर्शन कर चुके हैं। इतना ही नहीं इन्होंने विरोध जताने के लिए नग्न होकर भी प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़ें- डीजीपी सुलखान सिंह ने संभाला यूपी पुलिस की कमान, बोले- गुंडागर्दी करने वाला कोई भी बख्शा नहीं जाएगा
बता दें कि सूखे के कारण उनकी फसल मारी गई है, किसानों की मांग है कि सरकार उनके लिए सूखा राहत पैकेज जारी करे।
किसानों के मुताबिक इन्होंने अपनी मांग संबंधित सूची पीएम मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री उमा भारती तक को भेजा है, लेकिन अब तक कहीं से कोई जवाब नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें- पन्नीरसेल्वम फिर से होंगे तमिलनाडु के सीएम, पलानीसामी संभालेंगे पार्टी की कमान
इससे पहले तमिलनाडु से बीजेपी के एकमात्र सांसद और राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने किसानों से मुलाकात की थी। लेकिन संतुष्ट जवाब नहीं मिलने की वजह से आंदोलन तेज़ करते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 'महागठबंधन' की तैयारी: सोनिया से मिले नीतीश, बीजेपी की लुक ईस्ट पॉलिसी के बाद ममता ने की पटनायक से मुलाकात
आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau