केरल: लड़की को गले लगाने पर स्कूल ने किया था सस्पेंड, अब 12वीं में मिले 91% अंक

जिस लड़के को गले लगाने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था उसने सीबीएसई की परीक्षा 91.2 फीसदी नंबरों से पास की।

जिस लड़के को गले लगाने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था उसने सीबीएसई की परीक्षा 91.2 फीसदी नंबरों से पास की।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
केरल: लड़की को गले लगाने पर स्कूल ने किया था सस्पेंड, अब 12वीं में मिले 91% अंक

केरल के तिरुवनंतपुरम के सेंट थॉमस सेंट्रल स्कूल में जिस लड़के को अपनी साथी छात्रा को गले लगाने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था उसने सीबीएसई की परीक्षा 91.2 फीसदी नंबरों से पास की।

Advertisment

छात्र ने सभी विषयों में अच्छे नंबर पाये है। आर्ट्स स्ट्रीम के इस छात्र ने अर्थशास्त्र में 99, मनोविज्ञान में 92, बिजनेस स्टडीज में 90, अकाउंटेंसी नें 88 और अंग्रेजी में 87 नंबर पाये है।
17 साल के इस छात्र को स्कूल ने 'लॉन्ग हग' देने और अपनी निजी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के लिए स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया था।

हालांकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर के हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दे दी थी।

सीबीएसई ने शनिवार को 12वीं के नतीजे जारी कर दिये है। इसमें उत्तर प्रदेश के नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में 499 अंक लाकर टॉप किया है। इस साल कुल 83.01 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है।

इसे भी पढ़ें: CBSE 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, नोएडा की मेघना बनी टॉपर

Source : News Nation Bureau

Shashi Tharoor St Thomas kerala
Advertisment