शाहनवाज हुसैन ने वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर विपक्ष को लताड़ा, बोले- 'ये सिर्फ डर फैलाने की राजनीति'
शादी के 6 महीने बाद दोबारा दुल्हन बनी अनुराग कश्यप की बेटी, शेयर की व्हाइट वेडिंग की फोटोज
हारकर भी इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की अकड़ नहीं हुई कम, बोले- 'उन्हें पता था कि इसका फायदा कैसे उठाना है'
‘वसुधा’ के एक्शन सीन निभाने की प्रेरणा कुंवर विक्रम सोनी को 'किल' से मिली
शिवराज सिंह चौहान की मंशा मोहन यादव सरकार को अस्थिर करने की : जीतू पटवारी
फेल हो चुके कांग्रेस नेता मुझे ज्ञान देने के बजाय अपनी शर्मनाक स्थिति पर ध्यान दें : कंगना रनौत
महाराष्ट्र: मंत्री बावनकुले बोले, 'दूसरे राज्यों के लोगों संग बदसलूकी ठीक नहीं'
वाणी कपूर की बेबाक राय, 'फिल्मों में महिला कलाकारों की भूमिका सीमित, ओटीटी पर असली मौका'
माही के घर के बाहर पहुंचे फैंस, केक काटकर मनाया जन्मदिन

केरल: लड़की को गले लगाने पर स्कूल ने किया था सस्पेंड, अब 12वीं में मिले 91% अंक

जिस लड़के को गले लगाने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था उसने सीबीएसई की परीक्षा 91.2 फीसदी नंबरों से पास की।

जिस लड़के को गले लगाने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था उसने सीबीएसई की परीक्षा 91.2 फीसदी नंबरों से पास की।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
केरल: लड़की को गले लगाने पर स्कूल ने किया था सस्पेंड, अब 12वीं में मिले 91% अंक

केरल के तिरुवनंतपुरम के सेंट थॉमस सेंट्रल स्कूल में जिस लड़के को अपनी साथी छात्रा को गले लगाने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था उसने सीबीएसई की परीक्षा 91.2 फीसदी नंबरों से पास की।

Advertisment

छात्र ने सभी विषयों में अच्छे नंबर पाये है। आर्ट्स स्ट्रीम के इस छात्र ने अर्थशास्त्र में 99, मनोविज्ञान में 92, बिजनेस स्टडीज में 90, अकाउंटेंसी नें 88 और अंग्रेजी में 87 नंबर पाये है।
17 साल के इस छात्र को स्कूल ने 'लॉन्ग हग' देने और अपनी निजी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के लिए स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया था।

हालांकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर के हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दे दी थी।

सीबीएसई ने शनिवार को 12वीं के नतीजे जारी कर दिये है। इसमें उत्तर प्रदेश के नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में 499 अंक लाकर टॉप किया है। इस साल कुल 83.01 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है।

इसे भी पढ़ें: CBSE 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, नोएडा की मेघना बनी टॉपर

Source : News Nation Bureau

kerala Shashi Tharoor St Thomas
      
Advertisment