मणिपुर: संदिग्ध पीएलए आंतकियों का जीआरईएफ की गाड़ी पर हमला, दो मजदूरों की मौत

पीएलए के सदस्यों ने जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) की गाड़ी पर हमला कर दो निहत्थे मजदूर को मार डाला।

पीएलए के सदस्यों ने जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) की गाड़ी पर हमला कर दो निहत्थे मजदूर को मार डाला।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मणिपुर: संदिग्ध पीएलए आंतकियों का जीआरईएफ की गाड़ी पर हमला, दो मजदूरों की मौत

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सदस्यों ने जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) की गाड़ी पर हमला कर दो निहत्थे मजदूर को मार डाला। ये घटना मणिपुर के चुराचानपुर जिले के इंफाल-तिड्डिम रोड पर हुआ। घटना सुबह 8.35 बजे की है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक भारत-म्यांमार सीमा के पास पिलर 41 के करीब दोनों इस रिमोट इलाके की सड़क योजना पर काम कर रहे थे। पीड़ितों की पहचान गिनलम (57) और लाल्लिनमांग (40) के रूप में हुई। दोनों के शव कतो पुलिसवालों ने घर वालों को सौंप दिए है।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल की हाईटेक चोरी के बाद अखिलेश ने फिर उठाए EVM पर सवाल

दोनों मजदूर अपना काम पूरा कर वापस लौट रहे थे, जिस दौरान पीएलए आतंकियों मे आईईडी धमाका और ऑटोमैटिक गन से फायर किया। माना जा रहा है कि आतंकियों ने 60-65 राउंड फायरिंग की। आतंकियों के सीमा उस पार भाग जाने की संभावना जताई जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: नैनीताल हाईकोर्ट ने भेजा गंगा नदी और केंद्र सरकार को नोटिस

Source : News Nation Bureau

GREF
      
Advertisment