झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास पर एक कार्यक्रम के दौरान फेंका गया जूता

प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास पर एक कार्यक्रम के दौरान फेंका गया जूता

File Photo- Getty images

झारखंड के खरसावां में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास पर जूते फेंके गए और काले झंडे दिखाए गए। सराएकेला-खरसावां जिले के खरसावां के शहीद पार्क में हजारों आदिवासी पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

Advertisment

दास ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और पुलिस गोलीबारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

श्रद्धांजलि देने के बाद दास जब जाने लगे, तब लोगों ने उन पर जूतों की बौछार कर दी। कई जूते उनकी तरफ उछाले गए लेकिन इनमें से कोई उन्हें नहीं लगा।

दास को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के समय काले झंडे दिखाए गए। लोगों ने 'वापस जाओ', 'वापस जाओ' के नारे लगाए।

बाद में दास ने संवाददाताओं से कहा, 'यह पूर्व नियोजित प्रदर्शन था। यह खराब और घटिया राजनीति की मिसाल है। मैं घटना की निंदा करता हूं।'

Source : IANS

RAGHUBAR DAS Jharkhand cm shoe thrown at raghvar das Jharkhand cm raghvar das
      
Advertisment