सेल्फी के शौक ने छीन ली जिंदगी, पैर फिसलने से दो की मौत

देश में सेल्फी के प्रति युवा वर्ग में बढ़ता क्रेज जानलेवा साबित हो रहा है. मोबाइल सेल्फी से होने वाले मौतों को आंकड़ा पुरे दुनिया में बेहद चिंताजनक है. अगर भारत की बात करें तो यहां भी सेल्फी लेते समय मौत का आंकड़ा कम नहीं है.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
selfie

कन्स्बहल डैम( Photo Credit : News Nation)

देश में सेल्फी के प्रति युवा वर्ग में बढ़ता क्रेज जानलेवा साबित हो रहा है. मोबाइल सेल्फी से होने वाले मौतों को आंकड़ा पुरे दुनिया में बेहद चिंताजनक है. अगर भारत की बात करें तो यहां भी सेल्फी लेते समय मौत का आंकड़ा कम नहीं है. युवा वर्ग में नए और खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेने की बढ़ती होड़ से ऐसी घटनाओं लगातार बढ़ती जा रही है. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने  पर्यटकों की सुरक्षा के लिहाज से तमाम राज्य सरकारों को पर्यटन केंद्रों पर ऐसे हादसों के प्रति संवेदनशील स्थानों की पहचान करने और वहां सुरक्षा संकेत लगाने की सलाह दी है. बता दें कि ऐसे ही सेल्फी लेते समय राउरकेला में एक युवक की मौत हो गयी.

Advertisment

राउरकेला के कांसबाहल डैम में घूमने के मकसद से गए चार दोस्तों में से दो की मौत हो गयी. सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से एक युवक की मौत हो गयी. जब वह व्यक्ति गिरने लगा तो दूसरे दोस्त भी पानी के बहाव में गिर गया.  दोनों युवक को पानी में गिरने के बाद वहां पर अफरातफरी मच गयी. लोगों ने पुलिस को इस बाबत सुचना दी. पुलिस के आने के बाद ODF टीम ने एक युवक का शव पानी से निकला और दूसरे युवक की तलाश अभी भी जारी है. सुचना मिलने तक बचाव कार्य जारी था और दूसरे युवक के शव की तालाश की जा रही है. बता दें कि सभी राउरकेला के निवासी हैं.

Source : News Nation Bureau

Raurkela Kansbahal Dam Raurkela news selfie take life away राउरकेला के कांसबाहल डैम hobby of selfie Kansbahal Dam सेल्फी से राउरकेला के कांसबाहल डैम पर मौत
      
Advertisment