छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया, कई हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में 7 नक्सली मारे गए।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में 7 नक्सली मारे गए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया, कई हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में 7 नक्सली मारे गए। ये एनकाउंटर दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सीमावर्ती पुशपाल गांव में हुआ। नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए। ये अभियान एंटी नक्‍सल ऑपरेशंस के डीजीपी डीएम अवस्थी और एसटीएफ ने सयुंक्त रूप से चलाया था।

Advertisment

डीजीपी ने कहा, '7 लाशें, कई हथियार और अन्‍य सामग्री बरामद की गई है।' इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। मारे गए नक्सलियों के शवों को लेकर पुलिस दल रवाना हो गया है। उनके जंगल से बाहर निकलने के बाद इस संबंध में अन्य जानकारी मिली सकेगी। 

उन्होनें बताया कि पुलिस दल के गांव पर पहुंचने पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से सात नक्सलियों के शव, दो इंसास रायफल और अन्य हथियार बरामद किए गए।

 

 

Encounter in Chhattisgarh
      
Advertisment