ओडिशा: संबित पात्रा ने परी हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग की

भाजपा ओडिशा इकाई ने भुवनेश्वर में एक प्रदर्शन किया और ओडिशा सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाली. जिसमें 5 वर्षीय परी के लिए न्याय की मांग की गई.

author-image
Sushil Kumar
New Update
बीजेपी नेता संबित पात्रा

बीजेपी नेता संबित पात्रा( Photo Credit : ट्विटर ANI)

भाजपा ओडिशा इकाई ने भुवनेश्वर में एक प्रदर्शन किया और ओडिशा सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाली. जिसमें 5 वर्षीय परी के लिए न्याय की मांग की गई. जिसका 5 महीने पहले नयनगर जिले में रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि 5 वर्षीय परी की मौत हो गई और उसके घर के सामने कंकाल का दफन कर दिया गया. स्थानीय विधायक का नाम और वह जिस व्यक्ति की रक्षा कर रहा है. वह मामले में आगे आया है. हमारी मांगें हैं कि सीबीआई जांच हो और मंत्री अरुण साहू का इस्तीफा हो.

Advertisment

बीजेपी की पदयात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और जोरदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी कार्यकर्ता लगातार ओडिशा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और परी के कातिलों को गिरफ्तार करने की मांग कर थे.

Source : News Nation Bureau

odisha Padayatra Bhubaneswar Demonstration
      
Advertisment