logo-image

छत्तीसगढ़ में कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, वन विभाग ने गांववालों की मदद से बाहर निकाला

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Updated on: 02 Jan 2017, 12:53 PM

छत्तीसगढ़:

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बागड़ा इलाके में सोमवार को एक हाथी का बच्चा कुएं में गिर गया। बच्चे को निकालने की कोशिश में हथिनी भी कुएं में गिर गई।

गांववालों ने हथिनी और उसके बच्चे को निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन असफल होने पर वन विभाग को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दें कि गांव के पास जंगल में करीब 40 हाथियों का दल रहता है।