ओडिशा: आरपीएफ जवान के विकलांग को पीटने के मामले में प्रभु ने दिए जांच के आदेश

आरपीएफ के एक जवान द्वारा ओडिशा के बालासोर स्टेशन पर एक विकलांग व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई किए जाने की जांच के आदेश दे दिए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ओडिशा: आरपीएफ जवान के विकलांग को पीटने के मामले में प्रभु ने दिए जांच के आदेश

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान द्वारा ओडिशा के बालासोर स्टेशन पर एक विकलांग व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई किए जाने की जांच के आदेश दे दिए। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में छाया रहा, जिसमें आरपीएफ के तीन जवान एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर जमीन पर गिरे एक विकलांग व्यक्ति को उसी की बैसाखी से बेरहमी से पीटते दिखाई दिए।

Advertisment

रेल मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि आरपीएफ के महानिदेशक को मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है।

घटना 3 जनवरी की है। पीड़ित विकलांग को मोबाइल चोरी के आरोप में गुवाहाटी जा रही एक ट्रेन से खींचकर बाहर निकाला दिया गया था। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद रविवार को मामला सार्वजनिक हुआ।

रेलवे के पुलिस अधीक्षक संजय कौशल ने बताया कि पीड़ित विकलांग व्यक्ति की तलाश की जा रही है, ताकि उसकी शिकायत दर्ज की जा सके और दोषी पाए जाने पर आरपीएफ के जवानों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

Source : IANS

Suresh prabhu
      
Advertisment