राहुल गांधी का सोशल एक्टिविस्ट बेला भाटिया को समर्थन, कहा- 'हिंसा से सच को नहीं दबाया जा सकता है'

सोशल एक्टिविस्ट बेला भाटिया को बस्तर छोड़ने की धमकी मिलने के बाद उनके समर्थन में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनके समर्थन में आ गए हैं। राहुल गांधी ने कहा है,'हिंसा से सच को नहीं दबाया जा सकता है'

सोशल एक्टिविस्ट बेला भाटिया को बस्तर छोड़ने की धमकी मिलने के बाद उनके समर्थन में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनके समर्थन में आ गए हैं। राहुल गांधी ने कहा है,'हिंसा से सच को नहीं दबाया जा सकता है'

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
राहुल गांधी का सोशल एक्टिविस्ट बेला भाटिया को समर्थन, कहा- 'हिंसा से सच को नहीं दबाया जा सकता है'

सोशल एक्टिविस्ट बेला भाटिया को बस्तर छोड़ने की धमकी मिलने के बाद उनके समर्थन में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनके समर्थन में आ गए हैं। राहुल गांधी ने कहा है,'हिंसा से सच को नहीं दबाया जा सकता है' एक्टिविस्ट बेला भाटिया के घर में मंगलवार को बोलेरो और बाइक से करीब 30 लोग पहुंचे और 1 दिन के अंदर बस्तर छोड़ने की धमकी दी है। बेला लंबे समय से बस्तर में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर सक्रीय हैं और जगदलपुर से 20 किलोमीटर दूर पंडरीपानी गाँव में रहती है

Advertisment

बेला ने लोगों के धमकी के बाद बस्तर कलेक्टर को फ़ोन किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची हालाँकि पुलिस के पंहुचने के बाद भी युवक वहीँ खड़े रहे और बेला को घर छोड़ने की धमकी देते रहे।

बेला भाटिया पहली सोशल एक्टिविस्ट नहीं हैं जिन्हें बस्तर छोड़ने की धमकी मिली हो, इससे पहले मालिनी सुब्रमनियम और जगदलपुर लीगल ऐड ग्रुप की महिला कार्यकर्ताओं को इसी तरह से धमकाकर बस्तर से बाहर किया जा चूका है

बेला का ये भी कहना है कि बस्तर में जो कोई आदिवासियों के हक़ की बात कहेगा उसे इसी तरह बस्तर से बाहर निकाल दिया जायेगा।

rahul gandhi bastar Bela Bhatia
      
Advertisment