राष्ट्रपति ने की अपील, कम होनी चाहिए दांत के मरीजों और डॉक्टरों के बीच की संख्या का अंतर

। राष्ट्रपति ने दांत के मरीजों और मौजूद दंत चिकित्सकों के अंतर को भरने का आह्वान किया।

। राष्ट्रपति ने दांत के मरीजों और मौजूद दंत चिकित्सकों के अंतर को भरने का आह्वान किया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
राष्ट्रपति ने की अपील, कम होनी चाहिए दांत के मरीजों और डॉक्टरों के बीच की संख्या का अंतर

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)

दस दिनों की दक्षिण प्रदेशों की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को सिकंदराबाद के आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने दांत के मरीजों और मौजूद दंत चिकित्सकों के अंतर को भरने का आह्वान किया।

Advertisment

उन्होंने चिकित्सकों से सेवा प्रदान करने के नवीन मॉडल विकसित करने की अपील की। मुखर्जी ने कहा कि दंत चिकित्सा शिविरों और दंत शिक्षा शिविरों के आयोजन के अलावा मोबाइल दंत क्लीनिकों को बढ़ाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, "यह संख्या खास तौर से उपनगरीय और ग्रामीण इलाकों में अपर्याप्त है जबकि दंत चिकित्सक-मरीज का अनुपात छोटा है। शहरी इलाके में पहले ही 1: 8,000 का अनुपात है जो बहुत कम है। ग्रामीण इलाकों में दंत चिकित्सक और आबादी का अनुपात काफी विकट है, वहां 50,000 लोगों पर एक दंत चिकित्सक हैं।

उन्होंने कहा कि देश में 300 से ज्यादा डेंटल कॉलेज है, इससे 30,000 दंत चिकित्सक हर साल निकल रहे हैं।

Source : IANS

Dental problem
      
Advertisment