Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने आज तेलंगाना को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने तेलंगाना के महबूबनगर में 13,500 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने महबुबनगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद (काचेगुडा) - रायचूर - हैदराबाद (काचेगुडा) ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने महबूबनगर विभिन्न परियोजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के जरिए तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में आवाजाही बहुत आसान होने वाली है. इसके कारण इन तीनों राज्यों में व्यापार, टूरिज्म और इंडस्ट्री को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ..आज मैं तेलंगाना की धरती से घोषणा कर रहा हूं कि केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के हित के लिए और उनकी आवश्यकता व भावी संभावनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन का फैसला किया है. उन्होंने आगे कहा कि 2014 में एलपीजी कनेक्शनों की संख्या लगभग 14 करोड़ थी, अब यह बढ़कर 32 करोड़ से ज्यादा हो गई है. हाल ही में हमने गैस सिलेंडर के दाम भी कम किए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं यहां से एक और घोषणा कर रहा हूं. भारत सरकार मुलुगु जिले में एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना करने जा रहा है. इसका नाम आदिवासी देवियां सम्मक्का-सारक्का के नाम पर रखा जाएगा.
Source : News Nation Bureau