/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/20/train-fog-96-5-45.jpg)
फाइल फोटो
ओडिशा (Odisha) में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने के दौरान यात्री ट्रैक पर गिर गया. इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की. प्लेटफार्म से ट्रेन जाने के बाद वह यात्री खड़ा हो गया, जिससे सभी लोग दंग रह गए.
यह भी पढ़ें ः मातम में बदली खुशियां, बारातियों से भरी गाड़ी हुई हादसे का शिकार, 8 की मौत
जाको राखे साइयां, मार सके न कोय यहां ये कहावत बहुत सटीक बैठती है. यह घटना ओडिशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन की है. एक यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन अचानक उसका हाथ फिसल गया और सीधे ट्रैक पर जा गिरा. लेकिन गनीमत रही कि वह प्लेटफार्म और ट्रैक के बीच गिरा था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.
#WATCH: A man survives after he fell on the tracks through the gap between the platform and the train at the Jharsuguda railway station while trying to board a moving train. (18-06) #Odishapic.twitter.com/sz9wIYDN0z
— ANI (@ANI) June 20, 2019
प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री दौड़े, लेकिन तबतक वह ट्रेन के नीचे आ गया था. ट्रेन जाने के बाद वह खड़ा हुआ और अपने गंतव्य स्थान पर चला था. इस दौरान कोई व्यक्ति इसका वीडियो बना लिया, जोकि खूब वायरल हो रहा है.