गोरक्षकों के खिलाफ पीएम मोदी का बयान पाखंड, संघ परिवार से मिल रहा है शह: ओवैसी

गोरक्षा के नाम पर लगातार देश के अलग-अलग हिस्से में हो रही हत्या पर ओवैसी ने कहा, 'यह केवल पाखंड है। हमलों की संख्या बढ़ी है।'

गोरक्षा के नाम पर लगातार देश के अलग-अलग हिस्से में हो रही हत्या पर ओवैसी ने कहा, 'यह केवल पाखंड है। हमलों की संख्या बढ़ी है।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
गोरक्षकों के खिलाफ पीएम मोदी का बयान पाखंड, संघ परिवार से मिल रहा है शह: ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी (पीटीआई)

ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या की निंदा वाले बयान को पाखंड करार दिया है। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि गोरक्षकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा संघ परिवार से शह मिल रहा है। ऐसे में पीएम द्वारा इस तरह की बातें करना केवल पाखंड है।

Advertisment

बता दें कि गुरुवार को अहमदाबाद में पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि गोभक्ति के नाम पर लोगों की हत्या करना स्वीकार्य नहीं है। क्या किसी को मारना गोसेवा है? उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है।

गोरक्षा के नाम पर लगातार देश के अलग-अलग हिस्से में हो रही हत्या पर ओवैसी ने कहा, 'यह केवल पाखंड है। हमलों की संख्या बढ़ी है।' उन्होंने कहा कि यह विचित्र बात है कि जीवन का अधिकार जानवरों को दिया जा रहा है, जबकि लोगों को मारा जा रहा है।

Video: पीएम नरेंद्र मोदी की सख्त चेतावनी, कहा- गोभक्ति के नाम पर लोगों हत्या स्वीकार नहीं

इससे पहले अपने ट्वीट में ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री के बयानों का जमीनी स्तर पर इच्छित प्रभाव नहीं होगा।

उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री ने दो बार कहा, लेकिन इसका इच्छित परिणाम सामने नहीं आया, क्योंकि गोरक्षकों को प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर भाजपा या संघ का समर्थन प्राप्त है। जमीनी स्तर पर कुछ भी बदलने नहीं जा रहा।'

ओवैसी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि हत्या अस्वीकार्य है, लेकिन पहलू खान के कथित तीन हत्यारों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, जबकि राजस्थान में भाजपा ही सत्ता में है। प्रधानमंत्री की कथनी तथा करनी में फर्क है।'

झारखंड: PM मोदी की नसीहत बेअसर, रामगढ़ में बीफ ले जाने के आरोप में पीट-पीट कर एक शख्स की हत्या

सांसद ने कहा, 'अगर आप गाय को मारने वाले किसी व्यक्ति को मौत की सजा सुना सकते हैं, तो फिर हत्या करने वाले किसी व्यक्ति को मौत की सजा क्यों नहीं सुना सकते?'

उन्होंने कहा कि कानून का शासन सुनिश्चित करना सरकार का काम है।

लोकसभा सांसद ने कहा कि वह 'भीड़तंत्र तथा हत्या' को रोकने के लिए आगामी मॉनसून सत्र में एक निजी विधेयक पेश करेंगे।

गोरक्षकों पर पीएम मोदी के बयान पर विपक्ष का पलटवार, कहा: भाषण नहीं, कार्रवाई से रुकेंगी हत्याएं

IANS इनपुट के साथ।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi asaduddin-owaisi Cow Vigilantism
      
Advertisment