Orisha: जादू-टोने के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या, पुलिस की जांच शुरू

ओडिशा के कटक जिले में जादू-टोना करने के शक में एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. कटक जिले के तंगी थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव में बुधवार देर रात यह चौंकाने वाली घटना हुई. मृतका की पहचान मीना के रूप में हुई है. आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने जादू-टोना करने के शक में मीना की हत्या कर दी. मृतक के बेटे ने अपने पड़ोसी बेगुन पूर्ति पर मां की हत्या का आरोप लगाते हुए तंगी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

author-image
IANS
New Update
Woman commits suicide

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

ओडिशा के कटक जिले में जादू-टोना करने के शक में एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. कटक जिले के तंगी थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव में बुधवार देर रात यह चौंकाने वाली घटना हुई. मृतका की पहचान मीना के रूप में हुई है. आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने जादू-टोना करने के शक में मीना की हत्या कर दी. मृतक के बेटे ने अपने पड़ोसी बेगुन पूर्ति पर मां की हत्या का आरोप लगाते हुए तंगी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisment

आरोपी व उसके परिजन अज्ञात बीमारी से ग्रसित हैं. पीड़िता के बेटे का आरोप है कि मां पर काला जादू करने का शक होने पर बेगुन पूर्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. वारादत को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.

बाद में तंगी पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है और मुख्य आरोपी को पकड़ने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

suspicion of witchcraft Elderly woman murder Orisha news Police Investigation Orisha
      
Advertisment