/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/13/244076597-maoistsfinl-6-37-5-17.jpg)
ओडिशा के कंधमाल का मामला
ओडिशा के कंधमाल में बुधवार सुबह तड़के हुई सुरक्षा बलों और माओवादियों के साथ गोलीबारी में एक महिला माओवादी की मौत हो गई. साथ ही सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया है. बताया गया कि माओवादियों के एक समूह, जिसने जंगल में एक शिविर लगाया हुआ था. जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने माओवादियों को घेर लिया इसके बाद दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी की गई जिसमें एक महिला माओवादी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सुरक्षा बलों ने चार बंदूकें, ग्रेनेड और कई अन्य माओवादी लेखे जब्त भी किए.
Kandhamal: A woman Maoist was killed in an exchange of fire with the security forces, early morning today. Arms and ammunition recovered. #Odisha
— ANI (@ANI) March 13, 2019
यह भी पढ़ें- LOC पर पाकिस्तान फिर कर रहा गोलीबारी, बीएसएफ दे रही मुंहतोड़ जवाब
एडीजी आर पी कोची ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों और माओवादियों की तरफ से हुई गोलीबारी में एक महिला माओवादी की मौके पर मौत हो गई है. कोची ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने चार बंदूकें, ग्रेनेड और कई अन्य चीजें बरामद की हैं. उन्होंने कहा, हमने क्षेत्र में तलाशी अभियान के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) को भी तैनात किया है.
Source : News Nation Bureau