logo-image

ओडिशा सरकार ने डेढ लाख करोड़ रुपये का बजट किया पेश

राज्य विधानसभा में नये वित्त वर्ष का बजट पेश करते हुये वित्त मंत्री पुजारी ने कहा कि बजट में 65,655 करोड़ रुपये प्रशासनिक खर्चों के लिये आवंटित किये गये हैं.

Updated on: 19 Feb 2020, 05:00 AM

भुवनेश्वर:

ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने मंगलवार को राज्य का 2020- 21 के लिये 1,50,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. पिछले साल के मुकाबले यह बजट 11.1 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है. राज्य विधानसभा में नये वित्त वर्ष का बजट पेश करते हुये वित्त मंत्री पुजारी ने कहा कि बजट में 65,655 करोड़ रुपये प्रशासनिक खर्चों के लिये आवंटित किये गये हैं जबकि 74,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि कार्यक्रम खर्च, 3,200 करोड़ रुपये आपदा प्रबंधन कोष के लिये रखे गये हैं. इससे पहले मंत्री ने 2019- 20 के लिये 1,39,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में 5 मार्च से होने वाले पंचायत उपचुनाव स्थगित, CEO बोले- जल्द की जाएगी नई घोषणा

पुजारी ने कहा कि राज्य के इस बजट को पूरा करने के लिये 1,24,300 करोड़ रुपये राजस्व से प्राप्त होंगे जबकि 25,700 करोड़ रुपये उधार और अन्य प्राप्तियों से मिलेंगे. नये बजट में राजकोषीय घाटा राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद के मुकाबले तीन प्रतिशत रहने का अनुमान है. वर्ष 2020- 21 के बजट में पूंजीगत व्यय के लिये 26,513 करोड़ रुपये रखे गये हैं. यह राशि सकल राज्य घरेलू उत्पाद के 4.5 प्रतिशत के करीब है. पुजारी ने कहा कि पहली बार ओडिशा सरकार ने बजट प्रस्तुतीकरण के लिये डिजिटल तरीका अपनाया है. इससे कागजी दस्तावेज छपाई में कमी आई है. पुजारी ने कहा कि इस साल पहली बार पोषण बजट, रणनीतिक बजट और जलवायु संहिता बजट की शुरुआत की गई है.