ओडिशा में कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 17,000 के पार, मृतक संख्या 91 पहुंची

ओडिशा में रविवार को कोविड-19 से संक्रमित 736 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 17,000 पार कर गया. इसके अलावा पांच और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस स‍ंक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 91 हो गई.

ओडिशा में रविवार को कोविड-19 से संक्रमित 736 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 17,000 पार कर गया. इसके अलावा पांच और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस स‍ंक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 91 हो गई.

author-image
Aditi Sharma
New Update
Corona

ओडिशा में कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 17,000 के पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

ओडिशा में रविवार को कोविड-19 से संक्रमित 736 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 17,000 पार कर गया. इसके अलावा पांच और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस स‍ंक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 91 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य के 25 जिलों में सामने आए इन मामलों के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 17,437 पहुंच गया है.

Advertisment

अधिकारी के मुताबिक इन 736 नए मामलों में से 481 मरीज विभिन्न पृथक-वास केंद्रों के हैं जबकि बाकी 255 मरीज पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. राज्य में 10 जुलाई को कोविड-19 के सर्वाधिक 755 मामले सामने आए थे.

अधिकारी ने बताया कि पांच में से तीन मरीजों की मौत ओडिशा के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित गंजाम जिले में हुई है। बाकी दो मरीजों की मौत सुंदरगढ़ और जगतसिंहपुर जिले में हुई. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोविड-19 से संक्रमित दो अन्य मरीजों की मौत किन्हीं अन्य कारणों से हुई.

Source : Bhasha

odisha corona-virus covid-19 corona news
Advertisment