Odisha Class 10th Results 2017: आज घोषित होगा उड़ीसा 10 वी बोर्ड का परिणाम, यहां पाएं जानकारी

ओडिशा का बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन दसवीं कक्षा एचएससी और माध्यमा रिज़ल्ट 2017 की घोषणा बुधवार को करने वाला है। परीक्षा का परिणाम आप बीएसई ओडिशा की वेबसाइट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ओडिशा का बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन दसवीं कक्षा एचएससी और माध्यमा रिज़ल्ट 2017 की घोषणा बुधवार को करने वाला है। परीक्षा का परिणाम आप बीएसई ओडिशा की वेबसाइट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
Odisha Class 10th Results 2017: आज घोषित होगा उड़ीसा 10 वी बोर्ड का परिणाम, यहां पाएं जानकारी

Odisha Class 10th Results 2017: आज घोषित होगा उड़ीसा 10 वी बोर्ड का परिणाम, यहां पाएं जानकारी

ओडिशा का बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन दसवीं कक्षा एचएससी और माध्यमा रिज़ल्ट 2017 की घोषणा बुधवार को करने वाला है। परीक्षा का परिणाम आप बीएसई ओडिशा की वेबसाइट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Advertisment

बीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि यह परिणाम बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे वेबसाइट पर घोषित कर दिए जाएंगे। जबकि बारहवीं कक्षा का परिणाम मई में घोषित किया जाएगा।

बता दें की दसवीं की परीक्षा राज्य में 28 फरवरी से 4 मार्च तक चली थी जिसमें 6 लाख से ज़्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। हायर सेंकेंडरी परीक्षा 6 मार्च से 28 मार्च तक चले थे जिसमें 3 लाख से ज़्यादा छात्रों ने एग्ज़ाम दिया था।

इससे पहले 2016 के दसवीं की परीक्षा में 6 लाख से ज़्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। पिछले साल करीब 88 प्रतिशत पासिंग परसेंटेज के साथ छात्रों ने परीक्षा पास की थी। इन परीक्षाओं में छात्रों ने 86 प्रतिशत जबकि छात्राओं ने 88 प्रतिशत के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की थी। 

उड़ीसा माध्यमा परीक्षा में लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट और इंटर्नल एसेसमेंट शामिल होते हैं। 

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Odisha Class 10th Results 2017
      
Advertisment