Advertisment

ओडिशा:चीन तक पहुंचने वाली अग्नि-IV मिसाइल परीक्षण सफल

डीआरडीओ ने सोमवार को उड़ीसा के बालासोर तट पर अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ओडिशा:चीन तक पहुंचने वाली अग्नि-IV मिसाइल परीक्षण सफल

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) ने सोमवार को उड़ीसा के बालासोर तट पर अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया। ये मिसाइल 4,000 किलोमीटर की दूरी तक वार करने क्षमता रखती है।

दिल्ली से बीजिंग तक की दूरी 3,807 किलोमीटर है, जबकि यह मिसाइल 4000 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने में सक्षम है। ऐसे में इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद चीन की राजधानी बीजिंग भी भारत के दायरे में आ गया है।

पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनी से मिसाइल परमाणु हथियार को ले जाने में भी सक्षम है। 20 मीटर लंबी और 17 टन भारी इस मिसाइल द्विचरणीय शस्त्र प्रणाली है। इसमें लगा माइक्रो नैविगेशन सिस्‍टम उड़ाने के दौरान होने वाली किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर खुद सुधारने की क्षमता रखता है।

26 दिसंबर को परमाणु क्षमता वाली बलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया था। इसकी मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर है। इन मिसाइलों के आधिकारिक रूप से भारतीय बेड़े में शामिल होने के बाद भारत में परमाणु क्षमता काफी बढ़ जाएगी।

agni IV nuclear
Advertisment
Advertisment
Advertisment