KARNATAKA CABINET EXPANSION (Photo Credit: News Nation)
नई दिल्ली:
कर्नाटक सरकार की कैबिनेट का आज विस्तार होना है. इस दौरान ये बात सामने आई है कि कर्नाटक सरकार में किसी को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा. मानें कर्नाटक सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद को जगह नहीं दी जाएगी. हालांकि इससे पहले कर्नाटक सरकार में 5 उपमुख्यमंत्रियों के शामिल होने की खबर भी सियासी गलियारों में उड़ी थी. लेकिन आज उपमुख्यमंत्री के सरकार में न होने की बात आज साफ कर दी गई. इस कैबिनेट विस्तार समारोह में कर्नाटक के 29 नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इन नेताओं की लिस्ट में शामिल नेताओं को कार्यक्रम में उपस्थित होने का मौका मिलेगा.
इस बार कर्नाटक में नहीं होंगे उपमुख्यमंत्री- बासवराज बोम्मई.
सीएम बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार के मंत्रियों ने बेंगलुरु के राजभवन में शपथ ली.
Ministers of CM Basavaraj Bommai-led Karnataka government take oath at Raj Bhavan in Bengaluru. pic.twitter.com/EINYkwnItr
— ANI (@ANI) August 4, 2021
कर्नाटक में थोड़ी देर में कैबिनेट विस्तार होगा शुरू.
भाजपा विधायक नेहरू ओलेकर को कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर हावेरी में समर्थकों ने किया प्रदर्शन.