/newsnation/media/post_attachments/images/other-statepolice-g-59-5-85.jpg)
आईएसआईएस से जुडे़ मामले में हुई गिरफ्तारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को आईएसआईएस से जुडे़ एक मामले के चलते हैदराबाद में तीन जगह छापा डाला. जिसमें से एक महाराष्ट्र के वर्धा में है. बताया जा रहा है जांच एजेंसियो ने पूर्व सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. जांच के दौरान, 13 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, 1 आईपैड, 2 लैपटॉप, 1 हार्ड डिस्क, 6 पेन ड्राइव, 6 एसडी कार्ड और 3 वॉकी टॉकी सेट (केनवुड) सहित कई डिजिटल उपकरण और अन्य दस्तावेज भी संदिग्धों के घरों से जब्त किए गए है.
National Investigation Agency (NIA) today arrested Mohammad Gufran in an ISIS-conspiracy case. He is the 13th suspect arrested in the case. He is suspected of being a key conspirator in plans to carry out terrorist attacks in Delhi NCR & Uttar Pradesh.
— ANI (@ANI) April 20, 2019
यह भी पढ़ें- माता-पिता के बाद अब यह अभिनेता भी थाम सकता है BJP का दामन, अमित शाह संग Photo हुई वायरल
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार एक व्यक्ति जिसका नाम मोहम्मद गुफरान है जो इस मामले में 13वां संदिग्ध है. इन सभी पर दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की योजना में एक प्रमुख साजिशकर्ता होने का संदेह है.
Source : News Nation Bureau