लाइव बुलेटिन में छत्तीसगढ़ में एक चैनल की एंकर ने पढ़ी पति की मौत की खबर, साल भर पहले हुई थी शादी

छत्तीसगढ़ से चलने वाले आईबीसी 24 न्यूज चैनल में न्यूज रीडर सुप्रीत कौर ने ब्रेकिंग न्यूज में अपने ही पति की मौत की खबर पढ़ी। शनिवार सुबह रोज की तरह सुप्रीत अपने दफ्तर पहुंची और शिड्यूल टाइम पर स्टूडियो में जाकर न्यूज बुलेटिन पढ़ने लगी।

छत्तीसगढ़ से चलने वाले आईबीसी 24 न्यूज चैनल में न्यूज रीडर सुप्रीत कौर ने ब्रेकिंग न्यूज में अपने ही पति की मौत की खबर पढ़ी। शनिवार सुबह रोज की तरह सुप्रीत अपने दफ्तर पहुंची और शिड्यूल टाइम पर स्टूडियो में जाकर न्यूज बुलेटिन पढ़ने लगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
लाइव बुलेटिन में छत्तीसगढ़ में एक चैनल की एंकर ने पढ़ी पति की मौत की खबर, साल भर पहले हुई थी शादी

एक न्यूज एंकर को अपनी हर तरह की न्यूज़ पढ़नी पड़ती है। बड़ी से बड़ी दुर्घटना की खबर देते वक्त एंकर के चेहरे सिकन तक नहीं आती क्योंकि उसका काम उसे अपने भावनाओं पर सयंम रखना पड़ता है।

Advertisment

अपने पद की गरीमा समझते हुए छत्तीसगढ़ में एक न्यूज चैनल की एंकर ने अपने हिम्मत का परिचय दिया है। सुप्रीत नाम की इस एंकर ने अपनी जिंदगी की सबसे दुखद और दर्दनाक खबर टी.वी पर पढ़ी।

छत्तीसगढ़ से चलने वाले आईबीसी 24 न्यूज चैनल में न्यूज रीडर सुप्रीत कौर ने ब्रेकिंग न्यूज में अपने ही पति की मौत की खबर पढ़ी। शनिवार सुबह रोज की तरह सुप्रीत अपने दफ्तर पहुंची और शिड्यूल टाइम पर स्टूडियो में जाकर न्यूज बुलेटिन पढ़ने लगी।

और पढ़ें: दफ्तर छीने जाने पर बोले केजरीवाल, दिल्ली की जनता के लिए सड़क से काम करता रहूंगा

बुलेटिन के दरम्यान महासमुंद जिले के पिथौरा में एक सड़क हादसे की खबर मिली तो एंकर ने उसकी ब्रेकिंग न्यूज पढ़ी। लेकिन एंकर को जरा भी अंदाजा नहीं था कि था जिस सड़क हादसे को वो ब्रेकिंग न्यूज के तौर पर पढ़ रही है उसमें उसके पति की भी जान चली गई है। न्यूज पढ़ने के बाद उन्होंने घर फोन करके कंफर्म किया।

पति की मौत की खबर सुनने के बाद महिला एंकर टूट गई और न्यूज अवर खत्म करने के बाद टीवी स्टूडियो से निकल गई। महिला एंकर के साथियों का कहना है कि वह बहुत बहादुर महिला है। हमें गर्व है कि वह हमारी एंकर है लेकिन इस घटना से आज हम सभी सदमे में हैं।

28 साल की सुप्रीत कौर की शादी साल भर पहले हर्षद कवादे से हुई थी। सुप्रीत मूलतः छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली हैं। वह पिछले कई सालों से आईबीसी 24 की एंकर हैं। फिलहाल वह अपने पति के साथ रायपुर में रह रही थी।

और पढ़ें: IPL 2017 Live Score, RCB vs DD: केदार जाधव की धमाकेदार फिफ्टी, रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर 100 रनों के पार

Source : News Nation Bureau

chhattisgarhibc 24news channel pithora road accident supreet kaur
      
Advertisment