छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित बस्तर जिला में सड़क के निर्माण कार्य में लगे 9 ट्रैक्टर को नक्सलियों ने तौर पर आग लगा दी। इस घटना में कोई भी शख्स घायल नहीं हुआ है।
अक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क का निर्माण प्रधानंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत चल रहा था। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
अधिकारी ने आगे बताया, 'प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सशस्त्र बल का एक समूह निर्माण स्थल पर पहुंचे हैं। उन्हें पता चला है कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण का कार्य कर रहे लोगों को सड़क न बनाने को कहा है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ में पुलिस ने तीन लाख के इनामी नक्सल को गिरफ्तार किया था।
और पढ़ें: 11,400 करोड़ रुपये नहीं, 13,000 करोड़ रुपये का है घोटाला: PNB
Source : IANS