Mizoram Assembly Elections: कांग्रेस की पहली ​सूची जारी, 39 उम्मीदवारों के नाम सामने आए

Mizoram Assembly Elections: इस लेकर दिल्ली में कई बैठकें हुई हैं. इसके बाद सोमवार को पहली सूची जारी की गई है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Congress-SP alliance

Mizoram Assembly Elections( Photo Credit : social media )

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसकी तैयारियां जोर-शोर से आरंभ हो चुकी हैं. मिजोरम में अगले माह चुनाव होने वाले हैं. सोमवार को कांग्रेस ने यहां पर 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. इसमें कई बड़े नेताओं के नाम सामने आए हैं. दरअसल कई दिनों से कांग्रेस हाईकमान मिजोरम को लेकर चर्चा में है. इसे लेकर दिल्ली में कई बैठकें हुई हैं. इसके बाद सोमवार को पहली सूची जारी की गई है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कई दिनों से इसका इंतजार का रहे थे. पार्टी ने पीसीसी चीफ ललसावता को मैदान में उतारा है. वे आइजोल पश्चिम 3 से चुनाव लड़ने वाले हैं.

Advertisment

वहीं आइजोल पूर्व-1 से ललसंगलरा रातले, आइजोल पश्चिम-1 से आर. ललबियाकथांगा और पलक से आईपी जूनियर को उम्मीदवार बनाया  गया है. कुल 40 विधानसभा सीटों वाले मिजोरम में एक चरण में मतदान होगा. सात नवंबर को यहां सिंगल फेज में मतदान कराया जाएगा. इसके परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे.

क्या था पिछले विधानसभा चुनाव का परिणाम? 

आपको बता दें कि मिजोरम के चुनाव में 40 सदस्यीय विधानसभा में मिजो नेशनल फ्रंट ने विजय हासिल की थी. तब जोरमथांगा सीएम  बने थे. एमएनएफ को 27 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस ने चार सीटों पर अपना कब्जा किया था. वहीं भाजपा को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा है. राज्य की आठ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. 

Source : News Nation Bureau

congress newsnation mizoram-assembly-election-2023 Mizoram Assembly Elections newsnationtv mizoram assembly election
      
Advertisment