/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/01/HAL-45.jpg)
हादसे की तस्वीर
भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिराज-2000 शुक्रवार को एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शहर के उपनगर में सैन्य हवाईअड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में दो पायलेटों की भी मौत हो गई है.
यह भी पढे़ं- राजस्थान : कोटा के रिहायशी इलाके में पैंथर के मूवमेंट से दहशत में जी रहे लोग
#Visuals: Mirage 2000 trainer fighter aircraft of HAL crashes at HAL Airport in Bengaluru, one pilot dead. #Karnatakapic.twitter.com/oM4CUEPu97
— ANI (@ANI) February 1, 2019
आपको बता दें इससे पहले पिछली साल जुलाई माह में भी भारतीय वायुसेना का सुखोई एयरक्राफ्ट नासिक में क्रैश हो गया था. इस हादसे में एयरक्राफ्ट के दोनों पायलट सुरक्षित बच गए थे. भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट सुखोई एस यू-30एमकेआई ट्वीनजेट मल्टीरोल फाइटर नासिक से 25 किलोमीटर दूर पिम्पलगांव बसवंत इलाके में क्रैश हुआ था.
पुलिस ने मीडिया को बताया कि एयरक्राफ्ट सुबह 11.05 मिनट पर क्रैश हुआ था और इसके क्रैश होने की जानकारी पिम्पलगांव पुलिस स्टेशन में सुबह 11.15 बजे मिली. पुलिस ने बताया कि हादसे से तुरंत पहले दोनों पायलट ने सीट इजेक्टर के जरिए बाहर निकल गए थे, जिससे उनकी जान बच गई थी.
Source : News Nation Bureau