तमिलनाडु के मदुरई कामराज विश्वविद्यालय के गेस्ट लेक्चरर ने बर्खास्त होने पर महिला एचओडी को मारा चाकू

मदुरै कामराज विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और विज्ञान संचार विभाग के एक पूर्व गेस्ट लेक्चरर ने बर्खास्त होने पर विभाग के एचओडी के कमरे घुस कर उन पर कथित तौर पर चाकू से वार कर दिया।

मदुरै कामराज विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और विज्ञान संचार विभाग के एक पूर्व गेस्ट लेक्चरर ने बर्खास्त होने पर विभाग के एचओडी के कमरे घुस कर उन पर कथित तौर पर चाकू से वार कर दिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
तमिलनाडु के मदुरई कामराज विश्वविद्यालय के गेस्ट लेक्चरर ने बर्खास्त होने पर महिला एचओडी को मारा चाकू

गेस्ट लेक्चरर ने महिला एचओडी को मारा चाकू (फाइल फोटो)

मदुरै कामराज विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और विज्ञान संचार विभाग के एक पूर्व गेस्ट लेक्चरर ने बर्खास्त किए जाने पर विभाग के एचओडी पर चाकू से हमला कर दिया।

Advertisment

पीड़ित डॉ एस जेनेफा को मदुरै में एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि हमलावर जोथी मुरुगन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों के उनुसार जोथि मुरुगन जो पत्रकारिता और विज्ञान संचार विभाग में गेस्ट लेक्चरर के रूप में काम करती थी वह सुबह लगभग 10 बजे एचओडी डॉ एस जेनेफा के कमरे में चाकू लेकर घूसी और उनपर हमला कर दिया।

और पढ़ें : बुर्के में दिखी हनीप्रीत? पुलिस ने ग्रेटर कैलाश में दी दबिश (Video)

हमला करके जब वह वहां से भागने की कोशिश कर रही तो छात्रों ने उसे घेर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जबकि कुछ अन्य छात्र घायल डॉ एस जेनेफा को अस्पताल ले गए।

और पढ़ें: रोहिंग्या से हमदर्दी जता घिरे वरुण, BJP बोली- देश हित में नहीं है बयान

Source : News Nation Bureau

Madurai Kamaraj University Sacked guest lecturer woman HOD
      
Advertisment