logo-image

तमिलनाडु के मदुरई कामराज विश्वविद्यालय के गेस्ट लेक्चरर ने बर्खास्त होने पर महिला एचओडी को मारा चाकू

मदुरै कामराज विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और विज्ञान संचार विभाग के एक पूर्व गेस्ट लेक्चरर ने बर्खास्त होने पर विभाग के एचओडी के कमरे घुस कर उन पर कथित तौर पर चाकू से वार कर दिया।

Updated on: 26 Sep 2017, 05:25 PM

नई दिल्ली:

मदुरै कामराज विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और विज्ञान संचार विभाग के एक पूर्व गेस्ट लेक्चरर ने बर्खास्त किए जाने पर विभाग के एचओडी पर चाकू से हमला कर दिया।

पीड़ित डॉ एस जेनेफा को मदुरै में एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि हमलावर जोथी मुरुगन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों के उनुसार जोथि मुरुगन जो पत्रकारिता और विज्ञान संचार विभाग में गेस्ट लेक्चरर के रूप में काम करती थी वह सुबह लगभग 10 बजे एचओडी डॉ एस जेनेफा के कमरे में चाकू लेकर घूसी और उनपर हमला कर दिया।

और पढ़ें : बुर्के में दिखी हनीप्रीत? पुलिस ने ग्रेटर कैलाश में दी दबिश (Video)

हमला करके जब वह वहां से भागने की कोशिश कर रही तो छात्रों ने उसे घेर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जबकि कुछ अन्य छात्र घायल डॉ एस जेनेफा को अस्पताल ले गए।

और पढ़ें: रोहिंग्या से हमदर्दी जता घिरे वरुण, BJP बोली- देश हित में नहीं है बयान