केरल के तिरुअनंतपुरम में त्रिवेन्द्रम मेडिकल कॉलेज ने एमबीबीएस कर रही छात्राओं के क्लास और मरीजों से मिलने के दौरान जीन्स, लैगिंग और शॉर्ट टॉप, और आवाज करने वाले गहने पहने पर पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा कॉलेज परिसर में छात्रों को हर वक्त ओवरकोट पहनना और आईकार्ड अपने पास रखना भी अनिवार्य कर दिया है।
यह नया फरमान कॉलेज के प्रिंसिपल ने जारी करते हुए कहा कि इस ड्रेस कोड का उद्देश्य वार्ड में जाने वाले छात्रों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाना है इसके अलावा वो बाहर कुछ भी पहनने के लिए आजाद हैं।
वहीं छात्रों को भी कॉलेज परिसर में साफ सुथरे कपड़े पहनकर आने का निर्देश दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी कॉलेज के इस फरमान पर चिकित्सा कॉलेज परिसंघ के अध्यक्ष डॉ संतोष ने कहा जएक बहुसास्कृतिक परिवेश में समावेशी होना चाहिए, जींस पहनने में कोई बुराई नहीं है हम इस तरह के किसी भी आदेश का समर्थन नहीं करते हैं।
Source : News Nation Bureau