Advertisment

कर्नाटका:  मंगलुरु के फाजिल हत्या मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटका के  मंगलुरु में 28 जुलाई को फाजिल की हत्या के मामले पुलिस ने आज छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया की फाजिल को पहचानने के बाद हत्या की गई, लेकिन हत्या क्यों की गई...

author-image
Mohit Sharma
New Update
Karnataka

Karnataka( Photo Credit : FILE PIC)

Advertisment

कर्नाटका के  मंगलुरु में 28 जुलाई को फाजिल की हत्या के मामले पुलिस ने आज छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया की फाजिल को पहचानने के बाद हत्या की गई, लेकिन हत्या क्यों की गई...इसको लेकर पुलिस ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है.  दरअसल, दक्षिण कनाडा जिले में 26 जुलाई  को बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण की हत्या के दो दिन बाद इस जिले के मंगलुरु शहर के सूरतकल इलाके में 23 साल के फाजिल की हत्या की गई ।मंगलवार को इस फाजिल की हत्या के मामले में शामिल छे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छे आरोपियों की पहचान सुहास शेट्टी , अभिषेक ,गिरिधर ,श्रीनिवास ,दीक्षित और मोहन के तोर पर की गई है ,सभी छे आरोपी दक्षिण कन्नडा जिले के ही रहने वाले है।इसे पहले पुलिस ने इस हत्या में इस्तिमाल की गई गाड़ी के मालिक अजीत क्रेस्टा को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक सुहास ,अभिषेक और मोहन ने ही फाजिल पर  तेजधार वाले हथियारों से हमला किया था और मौके से फरार हुवे थे

हालांकि पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है की फाजिल की हत्या के पीछे असल मकसद क्या था ,लेकिन पुलिस ने कहा की 26 जुलाई की रात को सुहास ने अभिषेक से फोन पर बात की और कहा की 28 जुलाई तक किसी न किसी की मारना है, 27 जुलाई को सुहास अभिषेक मोहन और गिरिधर मीटिंग करते है और हत्या को लेकर प्लानिंग करते है और गाड़ी और हथियारों का इंतजाम करते है।इसके बाद 28 जुलाई को सभी छे आरोपी एक बैठक करते है और कई नामों पर  चर्चा करने के बाद फाजिल को हत्या के लिए चुनते है क्योंकि वो सॉफ्ट टारगेट था।

26 जुलाई की रात को सुहास शेट्टी और अभिषेक के बीच फोन पर बहुत देर तक बात हुई, दोनों ने फैसला किया कि 28 तारीख तक किसी न किसी को मारना है, अगले दिन सुबह दोनों सूरतकल के बाहरी इलाके में एक होटल में मिले, सुहास वहां गिरिधर को भी लेकर आया, और अभिषेक अपने दोस्त मोहन को लेकर आया, सुहास ने कहा कि हमले के लिए हथियार का इंतजाम हो गया है गाड़ी और साथ ही कुछ और लोग चाहिए मोहन ने कहा कि वो अपने एक दोस्त से गाड़ी का इंतजाम करेगा और साथ ही उसने कहा कि दीक्षित और श्रीनिवास उसके दोस्त हैं वो उन्हें बुला लेगा

हालांकि पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है की फाजिल का कत्ल क्यों किया है लेकिन  जिन परिस्थितियों और हालत में फाजिल का कत्ल किया गया ,उसे देखते हुवे इस हत्या को बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टर की हत्या के साथ भी जोड़ा जा रहा है ,क्योंकि 26 तारीक की शाम करीब साढ़े आठ बजे प्रवीण की हत्या की गई थी और उसी रात को सुहास ने किसी को मारने का प्लान बनाया था।

Source : News Nation Bureau

Karnataka Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment