शशिकला को विशेष सुविधा देने और तामिलनाडु जेल भेजने की बात से कर्नाटक जेल विभाग ने किया इंकार

कर्नाटक जेल विभाग के अधिकारियों ने उन सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा था कि वी के शशिकला बेंगलुरु के अग्रहारा जेल में विशेष सुविधाओं का आनंद ले रही है।

कर्नाटक जेल विभाग के अधिकारियों ने उन सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा था कि वी के शशिकला बेंगलुरु के अग्रहारा जेल में विशेष सुविधाओं का आनंद ले रही है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
शशिकला को विशेष सुविधा देने और तामिलनाडु जेल भेजने की बात से कर्नाटक जेल विभाग ने किया इंकार

कर्नाटक जेल विभाग के अधिकारियों ने उन सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा था कि वी के शशिकला बेंगलुरु जेल में विशेष सुविधाओं का आनंद ले रही हैं।

Advertisment

आपको बता दे सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत अधिवक्ता एम. पी राजावे्यूथम की तरफ से शशिकला को जेल में मिलने वाली सुविधा और उन्हें कर्नाटक जेल से तामिनाडु जेल में शिफ्ट करने को लेकर तमाम जानकारियां मांगी थी। उनके सवालों के जवाब में कर्नाटक जेल के उप महानिरीक्षक परापन्ना अग्रहारा ने कहा उन्हें शशिकला को तमिलनाडु जेल में भेजने को लेकर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

और पढ़ें: जुर्माना न भरने की स्थिति में शशिकला को 13 माह और काटनी होगी जेल

शशिकला को जेल के अंदर मिलने वाली सुविधा को लेकर कहा गया है कि उन्हें टीवी के अलावा और किसी भी तरह की विशेष सुविधा नहीं दी गई है।

और पढ़ें: तमिलनाडु संकट: शशिकला का नया पता- बेंगलुरु सेंट्रल जेल, उनकी नयी पहचान- क़ैदी नंबर 9435

Source : News Nation Bureau

sasikala Karnataka tamil-nadu
Advertisment