कर्नाटक जेल विभाग के अधिकारियों ने उन सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा था कि वी के शशिकला बेंगलुरु जेल में विशेष सुविधाओं का आनंद ले रही हैं।
आपको बता दे सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत अधिवक्ता एम. पी राजावे्यूथम की तरफ से शशिकला को जेल में मिलने वाली सुविधा और उन्हें कर्नाटक जेल से तामिनाडु जेल में शिफ्ट करने को लेकर तमाम जानकारियां मांगी थी। उनके सवालों के जवाब में कर्नाटक जेल के उप महानिरीक्षक परापन्ना अग्रहारा ने कहा उन्हें शशिकला को तमिलनाडु जेल में भेजने को लेकर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
और पढ़ें: जुर्माना न भरने की स्थिति में शशिकला को 13 माह और काटनी होगी जेल
शशिकला को जेल के अंदर मिलने वाली सुविधा को लेकर कहा गया है कि उन्हें टीवी के अलावा और किसी भी तरह की विशेष सुविधा नहीं दी गई है।
और पढ़ें: तमिलनाडु संकट: शशिकला का नया पता- बेंगलुरु सेंट्रल जेल, उनकी नयी पहचान- क़ैदी नंबर 9435
Source : News Nation Bureau