New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/02/72-C1KBf9iVIAAj06L.jpg)
बेंगलुरू के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर नए साल को मनाने के लिए इकठ्ठा महिलाओं के साथ छेड़खानी की खबर को कर्नाटक के गृहमंत्री ने दरकिनार कर दिया।
Advertisment
गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने कहा,' हमने नए साल के सेलीब्रेशन के लिए 1500 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की थी। क्रिसमस और नए साल के पहले दिन ऐसे वाकये होते रहते हैं। हम सावधानी बरत रहे हैं।'
Such incidents do happen on #NewYear day and on #Christmas. We take a lot of precautions: G Parmeshwara,Karnataka Home Minister pic.twitter.com/RzHqHQLPgr
— ANI (@ANI_news) January 2, 2017
बता दें कि 'बेंगलुरु मिरर' की खबर के मुताबिक भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद रात 11 बजे के करीब हुडदंगियों ने महिलाओं के साथ छेड़खानी और भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया।अखबार ने मदद की गुहार लगाती युवतियों और महिलाओं की तस्वीरें भी छापी हैं।