Karnataka: मुस्लिम युवती से संबंध को लेकर हिंदू युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

Karnataka News: कर्नाटक के कलबुर्गी से बड़ी घटना सामने आई है. यहां मुस्लिम युवती से संबंधों के चलते एक हिंदू युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया

author-image
Mohit Sharma
New Update
murder

murder( Photo Credit : File Pic)

Karnataka News: कर्नाटक के कलबुर्गी से बड़ी घटना सामने आई है. यहां मुस्लिम युवती से संबंधों के चलते एक हिंदू युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय विजय कुमार की कलबुर्गी जिले के वाडी शहर में कथित अंतर्धार्मिक संबंधों के लिए हत्या कर दी गई। पुलिस ने 302 और 34 आईपीसी और एससी / एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisment

मृतक की मां की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया कि लड़की के पिता और भाई ने मेरे बेटे को चाकू मारा और उसकी हत्या कर दी. आपको बता दें कि एक साल में इस तरह की यह तीसरी वारदात है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय पर सोमवार रात कलबुर्गी के वाडी कस्बे में चाकू और लोहे की भारी चीज से हमला किया गया. विजय वाडी के ही भीमा नगर इलाके का रहने वाला था. इस बारे में कलबुर्गी की पुलिस कप्तान ईशा पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को अंजाम सोमवार रात करीब 8:30 बजे वाडी रेलवे स्टेशन के पास दिया गया. 

पुलिस की ओर से बताया गया कि गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों शहाबुद्दीन और नवाज ने रात में कांबले को रेलवे पुल पर देखा और उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद छिड गया, इसी दौरान उन्होंने उस पर हमला कर दिया.

Source : News Nation Bureau

Karnataka News karnataka news today
      
Advertisment